बड़ी खबर- रायपुर में कोरोना पाॅजिटिव दूसरा केस मिला, छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3 मामले आए सामने
रायपुर- राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस पाॅजिटिव एक और मरीज सामने आया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मामले सामने आ गए हैं. स्वास्थ्य महकमे के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एम्स डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि कर दी है.
बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज रायपुर के सुभाष स्टेडियम के पास रहता है. हाल ही में वह लंदन दौरे से लौटा था. विदेश से आने वाले सभी पैसेंजर्स के सैम्पल लिए गए थे. जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. फिलहाल उसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है.
इधर कोरोना पाॅजिटिव दो और मरीज के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के तमाम अधिकारियों की लगातार बैठक चल रही है. बैठक में संक्रमण के फैलाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने पर चर्चा चल रही है.
No comments: