शाम के 5 बजे से ही इन्होंने परिवार संग तैयारियां कर ली थीं ।5 बजे छत पर आकर थाली ,ताली ,घंटी ,और स्पीकर के जरिए काफी समय तक अभिवादन किया ।
सुश्री बिन्ती अग्रवाल
अग्रवाल एकेडमी कोचिंग की संचालिका ,युवती जिला प्रभारी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार ,जिला प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग ....
ने अपने गृह निवास नागपुर ,जिला कोरिया ,छत्तीसगढ़ में अपने सपरिवार संग कोरोना वायरस से लड़ने वाले स्वास्थ्य ,सफाई ,प्रशासन ,शासन ,रक्षा में लगे वीर योद्धाओं को आभार प्रगट किया ।
बिन्ती जी ने सभी से अपील की है अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सभी सुबह शाम कम से कम 1 घंटे योगाभ्यास जरूर करे ।जिसमें आपने सूर्यनमस्कार , भ्रस्त्रिका ,कपालभाति ,अनुलोम विलोम ,भ्रामरी ,उद्गीत करने के लिए सभी से कहा है।
No comments: