अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाया हाहाकार, चीन और इटली को छोड़ा पीछे, अब डोनाल्ड ट्रंप ने कर दी ये घोषणा
इंटरनेट डेस्क। कारोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले में अमेरिका की हालत चिंताजनक बन गई है। इस देश में इस खतरनाक वायरस के कारण हाहाकार मच गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश ने अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले में चीन और इटली को भी पीछे छोड़ दिया है।
अमेरिका के लिए तेजी से आते नए मामलों और लगातार बढ़ती मृतकों की संख्या बड़ा खतरा बनती नजर आ रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढक़र 104,256 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर आ गया है। इटली में अब तक 86,498 और चीन में 81,394 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए हैं।
अमेरिका के लिए तेजी से आते नए मामलों और लगातार बढ़ती मृतकों की संख्या बड़ा खतरा बनती नजर आ रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढक़र 104,256 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर आ गया है। इटली में अब तक 86,498 और चीन में 81,394 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए हैं।
अमेरिका में तो गुरुवार को 18,691 नए मामले सामने आए। इस देश में अब तक 1,696 मौतें हो चुकी है। अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना वायरस की बीमारी के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा हुआ नजर आ रहा है। राज्य में 350 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।
No comments: