Header Ads

Breaking News
recent

चीन, इटली के बाद अब इस देश में Coronavirus मचाने लगा तबाही, 1 दिन में 418 लोगों की हुई मौत

पेरिस: फ्रांस में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के संक्रमण की वजह से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस में इस महामारी के कारण 1 दिन में हुईं मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है. जिसके बाद फ्रांस में मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया है.

बता दें कि फ्रांस सरकार ने हर दिन जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में COVID-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 5,056 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.बता दें कि कोरोना की वजह से यूरोप से लेकर अमेरिका तक भयावह स्थिति बनी हुई है. दुनियाभर में COVID-19 की वजह से अब तक करीब 38 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 8 लाख लोग संक्रमित हैं. एक और ध्यान देने वाली बात है कि इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं.

वहीं COVID-19 की वजह से इटली में 10,779 मरीजों की मौत हुई है और 97,689 लोग संक्रमित हैं. वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी. वहां अब तक 13,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 812 लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग के चलते अबतक 7,340 मरीजों की जान जा चुकी है. देश में इस बीमारी के 85,195 मामले सामने आ चुके हैं.

सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में हैं. अमेरिका में 143,055 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 2,514 लोगों की जान चली गई और 4,865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

No comments:

Powered by Blogger.