छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू LIVE / शहरों की सड़कें सूनी, शाम 5 बजे बजाया जाएगा सायरन; घरों की छतों, बालकनी और खिड़कियों से लोग कहेंगे- शुक्रिया
- दिनभर लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील, सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू
- शाम 5 बजे करेगी लोग अतिआवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को ताली या थाली बजाकर धन्यवाद देंगे
रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह जनता कर्फ्यू के साथ हुई है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ सब जगह एक जैसे हालात हैं। लोग घरों में हैं। सड़कों पर सन्नाटा है।
राज्य में बसों का संचालन भी बंद है। यातायात ठप है। रायपुर के पंडरी स्थित बस स्टैंड में राज्य भर से आई बसें रोक दी गई हैं। इसके अलावा ऐसी बसें जो रायपुर से राज्य के अन्य कोनों में गई थीं, उन्हें वहीं खड़ा कर दिया गया है। जनता कर्फ्यू फिलहाल पूरी तरह से असरदार नजर है। अब यात्री जहां हैं, वहीं ठहरे हुए हैं अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि एक दिन घर पर रहकर कोरोनावायरस से निपटने में सहयोग करें।
शनिवार को देश के केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा था। इस पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश के नाम संबोधन में ’जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था। जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे देशवासियों से अपील की है कि वे डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशे में लगे लोगों, साफ-सफाई में लगे लोगों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दें। लोग अपने घरों की बालकनी, घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली बजाकर, घंटी बजाकर, थाली बजाकर अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के प्रति आभार जताएं।
रायपुर के उपनगरों में मैसेज फॉरवर्डिंग, 9 बजे तक कॉलोनियों के गेट बंद
राजधानी के खमारडीह, समता कॉलोनी, डीडी नगर, कबीर नगर, जीई रोड, वीआईपी रोड, अनुपम नगर रेसिडेंट और अशोकारत्न कॉलोनी के गेट रात 9 बजे तक बन्द किए गए हैं। रहवासी प्रशासन घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। शाम 5 बजे बाल्कनी में शंख ताली, ढोली संगीत पांच मिनट तक बजाएंगे। इस महामारी से लड़ने में सबका हौसला बढाएंगे।
रायगढ़: शहर में सुबह 5:30 बजे से 6:20 तक सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने वाले नहीं दिखे। बस और रेलवे स्टेशन पर सूने-सूने हैं। बस स्टैंड पर जो लोग पहुंचे वह भी वापस लौटे। रेलवे स्टेशन से अनावश्यक लोगो को आरपीएफ ने हटाया। सड़कें सुबह से सूनसान दिखीं। मस्जिदों में सुबह नमाजी कम पहुंचे। मंदिरों में पुजारियों ने की पूजा। सुबह की आरती में एक भी श्रद्धालु नजर नहीं आया।
सीएम समर्थन किया था, कोरोना पर अलग वेबसाइट
19 मार्च को जब पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू की बात कही तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश को दिया गया संदेश महत्वपूर्ण है। मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरफ से केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाता हूं कि कोविड -19 संक्रमण से लड़ने के लिए उनके द्वारा उठाए और सुझाए गए हर कदम का हम सब समर्थन करेंगे। शनिवार को राज्य सरकर ने प्रदेश के लोगों के लिए अलग वेबसाइट Website- gad.cg.gov.in/cgcorona का लिंक जारी किया। इसमें सरकार के उठाए जा रहे कदम को लोग एक स्थान पर देख सकेंगे।
19 मार्च को जब पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू की बात कही तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश को दिया गया संदेश महत्वपूर्ण है। मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरफ से केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाता हूं कि कोविड -19 संक्रमण से लड़ने के लिए उनके द्वारा उठाए और सुझाए गए हर कदम का हम सब समर्थन करेंगे। शनिवार को राज्य सरकर ने प्रदेश के लोगों के लिए अलग वेबसाइट Website- gad.cg.gov.in/cgcorona का लिंक जारी किया। इसमें सरकार के उठाए जा रहे कदम को लोग एक स्थान पर देख सकेंगे।
No comments: