Amazing Facts in Hindi | 25 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य
दुनिया रोचक बातो से भरी पड़ी है ! हम आपको बताने वाले है 25 ऐसे रोचक तथ्य जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे ! मजेदार और दिलचस्प रोचक तथ्य जिशके बारे में शायद आप पहले नहीं जानते थे ! तो चलिए जानते है – Amazing Facts In Hindi
Amazing Facts In Hindi
1. दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते है की, जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार ख़त्म की जा सकती है !
2. इंटरनेट पर प्रति सेकंड करीब 24 लाख Email भेजे जाते है ! 2.5 लाख Whatsapp मैसेज और करीब 1 लाख वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते है !
3. आपको कभी ये याद नहीं रहेगा की आपका सपना शुरू कहा से हुआ था !
4. सिनेमा के इतिहास में सबसे पहला किसिंग सीन 1927 में बनी फिल्म “विंग” में फिल्माया गया था !
5. सोसियल मीडिया में बताया जा रहा है की “पहले साल में Coca-Cola की सिर्फ 25 बोतल ही बिकी थी, यह अच्छा उदाहरण है की शुरू में असफलता मिलने पर काम बंध नहीं करना चाहिए!” हकीकत में यह गलत है !
Coca-Cola की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पहले इसे ग्लास में बेचा जाता था, न कि बोतलों में ! पहले वर्ष के दौरान, अमेरिका के अटलांटा में प्रति दिन औसत बिक्री 9 ग्लास की थी ! 1894 से उसे बोतल में बेचना शुरू किया गया था !
6. लगभग 52000 टन सोना अभी भी जमीन के निचे दबा पड़ा है जिसकी कीमत 2 लाख करोड़ से ज्यादा है !
7. अगर आप हर वेबसाइट को 1 मिनट के लिए देखते है तो आपको दुनिया की सारी वेबसाइट देखने के लिए 31000 साल का समय लगेगा !
8. कंगारू उलटा चल नहीं सकता और हाथी कूद नहीं सकता !
9. अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते है !
10. सूअर को शीशे में देखने से डर लगता है !
11. मुहम्मद (muhmmad) दुनिया का सबसे कॉमन नाम है !
12. कुत्ते और बिल्लिया भी मनुष्य की तरह लेफ्ट या राइट हैंडेड होती है !
13. जिन लोगो के शरीर पर तिलो की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से जयदा जीते है !
14. 100 की उम्र के पार पहुंचने वालो में 5 में से 4 औरते होती है !
5. महिलाये हर रोज औसतन 20000 शब्द बोलती है जो पुरुषो के औसत से हजार-दो हजार नहीं बल्कि 13000 शब्द ज्यादा है !
16. पुरुषो की शर्ट के बटन राइट साइड पर और औरतो की शर्ट के बटन लेफ्ट साइड पर होते है !
17. ज्यादातर विज्ञापनों में घडी पर 10:10 का टाइम दिखाया जाता है !
18. इंग्लिश के शब्द “Therein” से दस सार्थक शब्द निकाले जा सकते है ! There, in, here, herein, in, rein, therein, ere, her, the.
19. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन ही जी सकता है !
20. दुनिया के अधिकतर सीरियल किलर नवंबर महीने में पैदा हुए !
21. आपके शरीर की लगभग 25 फीसदी हड्डिया आप के पैरो में होती है !
22. आपने कभी इस बारे में ध्यान नहीं दिया होगा की आपका दिल एक दिन में लगभग 100000 बार धड़कता है !
23. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब दाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा !
24. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है !
25. फ्रांस में 1386 ईसवी में लोगो द्वारा एक सूअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फ़ासी पर लटका दिया गया था !
दोस्तों उम्मीद है की आपको ये Amazing Facts in Hindi लेख पसंद आया होगा ! अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और सोसियल मीडिया पे शेयर करके हमें प्रोस्ताहित करे ! ऐसे ही और रोचक और दिलचस्प लेख के लिए हमें फॉलो करे ! धन्यवाद !
No comments: