Coronavirus in India Live Updates: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10363 हुई, अब तक 339 की मौत
देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना है कि मोदी लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1211 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। जिसमें 8988 सक्रिय हैं, 1035 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 339 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान के जयपुर में 48 नए मामले सामने आए हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है।
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है।
- सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है।
- आर्थिक दृष्टि ये महंगा जरूर है, लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।
- भारत ने जो कदम उठाया है उसकी आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।
- सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाना पड़ेगा।
- तीन मई तक पूरे देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।
- 20 अप्रैल तक लॉकडाउन को तेजी से परखा जाएगा।
- जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो अपने यहां हॉटस्पाॉट नहीं बनने देंगे। वहां कुछ जरूरी गतिविधियों की छूट दी जा सकती है।
- यह अनुमति सशर्त होगी, बाहर निकलने के नियम सख्त होंगे।
- अगर लॉकडाउन का उल्लंघन होता है, तो सभी अनुमति वापस ले ली जाएगी।
- बुधवार को इस बारे में सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
- सरकार किसानों को कम से कम दिक्कत होने की दिशा में काम कर रही है।
- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषतौर पर जिन्हें पुरानी बीमारी है।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरा पालन करें।
- घर में बने फेस मास्क का उपयोग करें।
- अपने अंदर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें।
- आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें और दूसरों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
- किसी को नौकरी से नहीं निकालें।
- कोरोना योद्धा जैसे- चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों का सम्मान करें।
- पूरी निष्ठा के साथ तीन मई तक लॉकडाउन का पालन करें, जहां हैं वहीं रहें।
- 10:01 AM, 14-APR-2020
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि:-
- कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई आगे बढ़ रही है।
- आपके त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।
- आपने कष्ट सहकर अपने देश को बचाया है। मुझे पता है कि आपको काफी दिक्कतें आई हैं।
- मैं सभी देशवासियों के तरफ से बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करता हूं।
- जब हमारे यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं था, उसी समय हमने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी।
- जब देश में कोरोना के सिर्फ 550 मामले थे तभी भारत ने 21 दिनों के लॉकडाउन का कदम उठाया था।
- हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, जैसे ही समस्या दिखी, उसे तेजी से रोकने का प्रयास किया।
No comments: